केंद्र ने किसानों को चर्चा के लिए न्योता भेजा, विज्ञान भवन में होगी बैठक, मांगें पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी

  • कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 5 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं, आज किसानो और सरकार के बीच बातचीत भी हो सकती है। 
  • सरकार ने किसान नेताओं से मीटिंग के लिए आमंत्रण भेजा है, आज दोपहर 3 बजे किसान नेताओं संग बैठक होगी। 
  • कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने 32 किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों को पत्र लिख कर चर्चा के लिये आमंत्रित किया है। 
  • किसानों का कहना है देश के 500 से ज़्यादा किसानों का समूह यहां मौजूद है, जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाएंगे तब तक बातचीत नहीं करेंगे। 
  • इससे पहले 13 नवंबर को हुयी बैठक बेनतीजा रही थी, केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने किसानों को 3 दिसंबर को फिर चर्चा के लिये न्योता दिया था। 
यह भी पढ़े: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की 150 सीटों पर मतदान शुरू, भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने किया था प्रचार