केंद्र सरकार हुई एक्टिव, किसान नेता का दावा- गृह मंत्री से हुई बात, शाम तक मिल सकता है वार्ता के लिए न्योता

  • नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज लगातार पांचवे दिन भी जारी है, किसानों ने केंद्र सरकार का न्योता अस्वीकार कर दिया था। 
  • अब केंद्र सरकार किसानों का आंदोलन खत्म करने के लिए एक्टिव हुई है, केंद्र सरकार और किसानों के बीच सोमवार शाम बातचीत हो सकती है। 
  • भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बूटा सिंह ने दावा किया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे बात की और बातचीत का भरोसा दिया है। 
  • उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने उनसे लेटर देने की बात कही है और सरकार शाम तक न्योता दे सकती है, बूटा जी टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे हैं। 
  • बता दें, किसानों ने गाजियाबाद और गाजीपुर को जोड़ने वाली सीमा पर बड़ी संख्या में डेरा जमाया हुआ है और सिंघु और टिकरी बॉर्डर भी बंद है। 
यह भी पढ़े: 'MSP भी रहेगी जारी, मंडियां भी नहीं होंगी खत्म', किसान आंदोलन के बीच रविशंकर प्रसाद का ट्वीट