'MSP भी रहेगी जारी, मंडियां भी नहीं होंगी खत्म', किसान आंदोलन के बीच रविशंकर प्रसाद का ट्वीट

  • कृषि कानून के विरोध में जारी किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार एक्टिव हुई है.
  • इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, ने सोमवार सुबह ट्वीट कर कृषि कानून के बारे में जानकारी दी.
  •  उन्होंने लिखा कि ‘नए कृषि कानून APMC मंडियों को समाप्त नहीं करते हैं. मंडियां पहले की तरह ही चलती रहेंगी.
  • साथ ही उन्होंने कहा कि नए कानून में किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आज़ादी दी है, जो भी किसानों को सबसे अच्छा दाम देगा वो फसल खरीद पाएगा चाहे वो मंडी में हो या मंडी के बाहर.’
  • इसके साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट कर भरोसा दिलाया है कि एमएसपी, मंडी जीवित रहेंगे और किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा.

    यह भी पढ़े-किसानों के समर्थन में आई पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान, कहा दिल्ली जीत कर जाएंगे