सुरजेवाला का मोदी सरकार पर हमला, कहा- किसानों से 3 दिसंबर को ही बात क्यों? क्या ज्योतिषी से सलाह ली है?

  • कृषि कानून को लेकर पंजाब-हरियाणा से विरोध कर रहे किसानों के साथ उत्तर प्रदेश व अन्य प्रांतों के किसान भी आंदोलन कर रहे है। 
  • इसी बीच आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसान संगठनों से आगामी 3 दिसंबर को बातचीत करेगी। 
  • पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नये कृषि कानूनों को किसानों के लिए लाभकारी बताने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। 
  • रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अमित शाह के पास हैदराबाद जाने के लिए समय है लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों के लिए वक़्त नहीं है। 
  • बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत के लिए 3 दिसंबर की तारीख क्यों निकाली है? क्या किसी ज्योतिषी से सलाह ली है।
यह भी पढ़े-  किसान आंदोलन को इग्नोर कर देव दीपावली मनाने वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी