किसान आंदोलन को इग्नोर कर देव दीपावली मनाने वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी

  • कृषि कानून को लेकर पंजाब-हरियाणा से विरोध कर रहे किसानों के साथ उत्तर प्रदेश व अन्य प्रांतों के किसान भी जुड़ गए हैं।
  • इस विरोध प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ कर पीएम मोदी आज वाराणसी में आयोजित ‘देव दीपावली’ महोत्सव में शामिल होने जा रहे है। 
  • देव दिवाली के कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले प्रधानमंत्री मोदी छह लेन वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। 
  • इस मौके पर वाराणसी में गंगा के 84 घाटों पर लगभग 15 लाख दीए जलाए जाएंगे. घाटों पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया है। 
  • इस आंदोलन को देखते हुए पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. ड्रोन के जरिए भी सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। 
यह भी पढ़े-  राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा- भाजपा नहीं चाहती दलित-आदिवासियों तक पहुंचे शिक्षा