राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा- भाजपा नहीं चाहती दलित-आदिवासियों तक पहुंचे शिक्षा

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के छात्रों को वित्तीय मदद बंद हो जाने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
  • उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ‘‘भारत को लेकर भाजपा तथा आरएसएस की सोच के अनुसार शिक्षा आदिवासियों और दलितों तक नहीं पहुंचनी चाहिए.
  • कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘‘एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति रोकना लक्ष्य को हासिल करने के लिए गलत तरीके को भी सही साबित करने का यह उनका तरीका है.
  •  कक्षा 11वीं और 12वीं के अनुसूचित जाति के 60 लाख से अधिक छात्रों की मदद करने वाली केंद्र सरकार की एक अहम योजना, लगभग 14 से अधिका राज्यों में बंद हो चुकी है.
  •  राहुल गांधी ने शानिवार को एक ट्वीट किया गया था जिसमें उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा की है.

    यह भी पढ़े-अब तक जो काले कृषि कानूनों को सही बता रहें वो क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे- राहुल