अब तक जो काले कृषि कानूनों को सही बता रहें वो क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे- राहुल 

  • किसान आंदोलन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। 
  • PM ने किसानों का मन बदलने का प्रयास किया, उन्होंने नए कानून आने से  किसानों के लिए नई संभावनाओं को द्वार खुले हैं।
  • इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की।
  • उन्होंने आगे लिखा, जो काले कृषि कानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे?अब होगी KisaanKiBaat
  • बता दें, केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। 
यह भी पढ़े: मोदी सरकार पर भड़के अन्ना हजारे, बोले- किसान पाकिस्तानी नहीं, वोट मांगने तो खेत तक जाते हो