मोदी सरकार पर भड़के अन्ना हजारे, बोले- किसान पाकिस्तानी नहीं, वोट मांगने तो खेत तक जाते हो

  • किसान कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठन ने सरकार के बातचीत करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। 
  • इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे किसानों के समर्थन में उतरे हैं, उन्होंने कहा वे किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं। 
  • उन्होंने कहा, किसान और सरकार की स्थिति भारत-पाकिस्तान की तरह हो गई है, जिस तरह खेत में जा कर वोट माँगते हो उस तरह अब समस्या पर भी बात करो। 
  • उन्होंने कहा, किसान पाकिस्तानी नहीं, आज अहिंसा के मार्ग पर चल कर आंदोलन कर रहे, कल हिंसा करने पर उतर जाएंगे तब जिम्मेदारी कौन लेगा। 
  • अन्ना बोले, आज जो किसानों के साथ हो रहा है, वो हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच संघर्ष जैसा बन गया है, सरकार को साथ बैठकर इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए। 
यह भी पढ़े: राबड़ी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, बोलीं- कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं, इनमें कोई लोकलाज नहीं बची