यूपी सरकार के लव जिहाद कानून के रूझान आने लगे सामने, बरेली में दर्ज हुआ पहला मामला
उत्तर प्रदेश में गैर कानूनी धर्म परिवर्तन अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद, इसके रुझान सामने आने लगे हैं.
इसके तहत पहला मामला बरेली के थाना देवरनिया में दर्ज किया गया है. आरोपी पर जबरन धर्मांतरण करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है.
आपको बता दें कि उबैस नाम के युवक पर लड़की को बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल युवक घर से फरार है.
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 24 नवंबर को लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी दी थी. हालांकि इसमें लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
लेकिन गैर कानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन कराने पर एक्शन लिया जाएगा. इस अध्यादेश को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दी थी जिसके बाद यह बीते दिन राज्य लागू हो गया था.