देशवासियों को ‘मन की बात’ के जरिए संबोधित करेंगे पीएम मोदी, किसान आंदोलन पर कर सकते हैं बात 

  • किसान आंदोलन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. 
  • मोदी के इस कार्यक्रम का आयोजन तब हो रहा है जब देश में बड़ी संख्या में किसान कृषि बिल के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे हैं. 
  • ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी किसानों के मुद्दे पर अपनी बात रख सकते हैं, इसके पहले अमित शाह बात करने के इच्छुक दिखे. 
  • शनिवार को अमित शाह ने कहा- वह किसानों से बात करने को तैयार हैं, इसके लिए किसान एक नियत जगह पर इकट्ठा होने चाहिए. 
  • पीएम मोदी इस कार्यक्रम में कोरोना वायरस और वैक्सीन को लेकर बात कर सकते हैं, पिछले दिनों उन्होंने वैक्सीन को लेकर दौरा किया था.
यह भी पढ़े: योगी ने कहा- हैदराबाद का नाम करेंगे भाग्यनगर, ओवैसी बोले- तुम्हारा नाम बदल दिया जाएगा पर इसका नहीं