दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस हुई AAP पर हमलावर,कहा सरकार की गलतियों के परिणाम भुगत रहे लोग
दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि यह सरकार जमीनी स्तर पर कार्य करने में विफल रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रचार और विज्ञापन करने में लगी हुई है.
साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आंकड़ों का हवाले से देते हुए कहा है कि आप सरकार शहर में एक भी नया अस्पताल खोलने में भी विफल रही है.
वहीं खेड़ा ने कोविड-19 के टीकों के विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा करने के लिए तीन शहरों के दौरे को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि सब कुछ ‘इवेंट मैनेजमेंट’ में बदल गया है.
खेड़ा ने कहा कि ‘दिल्ली सरकार द्वारा काम ना कर पाने के कारण दिल्ली के लोग उनकी गलतियों के परिणामों को भुगत रहे हैं.