कन्हैया का मोदी सरकार पर तंज, कहा- ये किसान हैं, बेजुबान सरकारी संस्थान नहीं जो औने-पौने दाम में बेच दोगे

  • कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है, इसी बीच सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार पर तंज कसा है.
  • कन्हैया ने ट्वीट में लिखा- ये किसान हैं, बेजुबान सरकारी संस्थान नहीं कि अपने दोस्तों के हाथ औने-पौने दाम में बेच दोगे.
  • कन्हैया के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट किया, एक यूजर ने लिखा- ये अन्नदाता हैं साहेब, कुछ तो लिहाज करो, देश तो बेच ही चुके हो.
  • एक अन्य यूजर ने लिखा- केंद्र सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए, उन्हें भरोसा दिलाया जाए, साथ ही सवालों के जवाब दिया जाए.
  • वहीं कुछ अन्य लोगों ने सरकार के पक्ष में होकर किसानों पर ही सवाल खड़ा कर दिया, कहा- ये किसान नहीं बल्कि खलिस्तानी आतंकी हैं.
     यह भी पढ़ें - वैक्सीन के विकास का जायजा लेने अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, लोग बोले- किसानों के डर से नया बहाना बना लिया