संकट में गहलोत, राजस्थान HC में बसपा ने दी पक्षकार बनाने की अर्जी

  • राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को राज्यपाल ने ठुकरा दिया है जिसके बाद सीएम गहलोत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
  • वहीं, इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में पक्षकार बनाने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया है।
  • भाजपा विधायक मदन दिलावर की 6 बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका में बसपा ने पक्षकार बनाने की मांग की।
  • दिलावर ने स्पीकर के सामने दायर याचिका पर कार्रवाई न होने को हाईकोर्ट में चुनौती दी, इसमें स्पीकर, सचिव व बसपा एमएलए पक्षकार है।
  • दिलावर ने स्पीकर से इन विधायकों को दल-बदल कानून के तहत विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें: ऑडियो टेप मामला: राजस्थान DGP ने हरियाणा DGP से की बात, जांच में सहयोग की अपील