लॉकडाउन : मजदूरों के पलायन के बीच तेलंगाना ने चावल मीलों के लिए बिहार से मांगे 20 हजार मजदूर

  • देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मजदूरों का बड़े शहरों से गांवों की तरफ पलायन जारी है, इसी बीच तेलंगाना को मजदूरों की जरूरत पड़ी है.
  • तेलंगाना सरकार ने बिहार से 20 हजार मजदूर वापस भेजने की मांग की है, मजदूरों की जरूरत राइस मिलों में धान ढुलाई के लिए की गई है.
  • तेलंगाना ने कहा, बिहार के हजारों हमाल (मजदूर) चावल मिल मालिकों के संपर्क में है, उन्होंने काम पर लौटने की इच्छा जाहिर की है.
  • सचिव सोमेश कुमार ने कहा, लौटने वालों की सूची तैयार करके बिहार सरकार को भेजी गई है, उनसे मजदूरों की स्क्रीनिंग करके भेजने को कहा गया है.
  • बता दें कि 1 मई से शुरू की गई स्पेशल श्रमिक ट्रेनों के जरिए करीब 50 हजार मजदूर बिहार के अलग अलग जिलों में पहुंच चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - भाजपा सांसद का मदरसे व जमातियों पर विवादित बयान, कहा- मदरसे की शिक्षा सिर्फ पंचर तक सीमित है