भाजपा सांसद का मदरसे व जमातियों पर विवादित बयान, कहा- मदरसे की शिक्षा सिर्फ पंचर तक सीमित है

  • देश एक तरफ कोरोना वायरस महामारी झेल रहा है दूसरी तरफ भाजपा के ही कुछ नेता विवादित बयान देकर समाज में नफरत फैला रहे हैं.
  • बिहार के मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद ने कहा, तबलीगी जमात के सदस्यों ने देश में कोरोना फैलाया, जिससे स्थिति गंभीर हुई.
  • अजय ने आगे कहा, देश की स्थिति गंभीर करने के लिए जमाती जिम्मेदार हैं इसलिए इनके सभी सदस्यों के साथ आतंकियों के जैसा निपटा जाए.
  • सांसद का ये बयान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उस नसीहत का भी विरोध करता है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस समय धर्म के आधार पर कुछ न बोलें.
  • अजय यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, मदरसें में बच्चों को शुरु से ही गलत व कट्टरपंथी शिक्षा दी जाती है, उनकी शिक्षा पंचर तक ही सीमित है.
     यह भी पढ़ें - पूर्व प्रधानमंत्रियों पर विवादित टिप्पणी करने वाले संबित पात्रा पर केस दर्ज, नफरत फैलाने के भी लगे आरोप