कोरोना संकट : चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार, प्रवासी मजदूर बने वजह

  • कोरोना संकट से बचने के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि 17 मई को पूरी हो रही है लेकिन कई राज्य इसे हटाने के पक्ष में नहीं हैं.
  • बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी नहीं चाहते कि वर्तमान हालात में लॉकडाउन को हटाया जाए, क्योंकि बड़ी संख्या में बाहरी मजदूर आए हैं.
  • बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को 15 घंटे के भीतर 49 संक्रमित मामले मिले, रविवार को भी करीब 70 मामले सामने आए.
  • विपक्ष सरकार पर कम टेस्टिंग का आरोप लगा रही है, जिस पर जेडीयू ने कहा, ऐसा नहीं किया जा रहा, केंद्र सरकार से अधिक किट मांगी गई है.
  • बिहार में संक्रमितों की संख्या 714 हो गई है, पूरे देश कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 हजार के आंकड़े के पार हो गई है.

    यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी की बात : सीएम जगनमोहन बोले, लॉकडाउन में छूट जरूरी वरना बढ़ेगी बेरोजगारी