मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी की बात : सीएम जगनमोहन बोले, लॉकडाउन में छूट जरूरी वरना बढ़ेगी बेरोजगारी

  • कोरोना संकट व लॉकडाउन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.
  • आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन ने कहा, लॉकडाउन के नियमों में छूट मिलनी चाहिए वरना राज्य में बेरोजगारी बहुत बढ़ जाएगी.
  • पीएम ने बैठक के शुरु में कहा, प्रवासी मजदूरों के घर जाने की जरूरतों को समझें, यह हमारे लिए चुनौती है कि इसे गांव में न फैलने दें.
  • पीएम ने कहा, हमें लोगों को वहीं रोके रखना है जहां वह अभी हैं, लेकिन मानवीय स्वाभाव है कि वह घर जाना चाहते हैं, हमें निर्णय बदलना होगा.
  • बता दें कि पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये 5वीं बैठक है, इसके पहले चार बार पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति बनाई.
     यह भी पढ़ें - श्रम कानूनों में बदलाव के फैसले से राहुल गांधी नाराज, कहा- मूलभूत सिद्धांतो से कोई समझौता नहीं