श्रम कानूनों में बदलाव के फैसले से राहुल गांधी नाराज, कहा- मूलभूत सिद्धांतो से कोई समझौता नहीं

  • कोरोना संकट से जूझ रहे देश में लॉकडाउन के दौरान कुछ राज्यों ने श्रम कानूनों में संशोधन कर दिया, जिसका राहुल गांधी ने विरोध किया.
  • कांग्रेस नेता ने कहा, अनेक राज्यों द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन किया जा रहा है, हम कोरोना के खिलाफ मिलकर संघर्ष कर रहे हैं
  • आगे लिखा, यह मानवाधिकारों को रौंदने, असुरक्षित कार्यस्थलों की अनुमति, श्रमिकों के शोषण और उनकी आवाज दबाने का बहाना नहीं हो सकता.
  • श्रम कानूनों को बदलने में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, यूपी व ओडिशा जैसे राज्य हैं, कुछ और राज्य जल्द ही घोषणा कर सकते हैं.
  • बता दें कि करीब 2 महीने लंबे लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है जिसको लेकर 6 राज्य अपने लेबर कानून बदल चुके हैं.

    यह भी पढ़ें - लॉकडाउन : बोली स्मृति ईरानी, सरकार पर है दबाव, कपड़ा उद्योग राहत पैकेज मांगना बंद करें