लॉकडाउन : बोली स्मृति ईरानी, सरकार पर है दबाव, कपड़ा उद्योग राहत पैकेज मांगना बंद करें

  • कोरोना वायरस के खतरे से हर कोई प्रभावित हुआ है, करीब 2 महीने लंबे लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो चुकी है.
  • कपड़ा उद्योग द्वारा राहत पैकेज मांगें जाने पर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी तल्ख नजर आई और कहा, राहत पैकेज मांगना बंद करें.
  • मर्चेन्ट्स चैंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरा उन्होंने कहा, सरकार के वित्त पर पहले से ही अच्छा खासा दबाव बना है.
  • उन्होंने कहा, उद्योग के लिए यह समय स्वयं सोचने का है, समय नई सोच व नई दिशा का है, उद्योग के पास क्षमता है, वे उसमें ढालें.
  • ईरानी ने कहा, सरकार हर संभव मदद के लिए उपाय कर रही है, रिजर्व बैंक पहले ही छूट दे चुका है, बैंक भी लगातार राहत दे रहे हैं.
     यह भी पढ़ें - असम सरकार का विवादित फैसला, लॉकडाउन के बीच 30 परिवारों को इलाका खाली करने का आदेश