असम सरकार का विवादित फैसला, लॉकडाउन के बीच 30 परिवारों को इलाका खाली करने का आदेश

  • कोरोना संकट के बीच जहां सरकार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है वहीं असम में वन विभाग के फैसले ने सबको हैरान कर दिया.
  • अमचंग वन्यजीव अभयारण्य के पास रहने वाले एक गांव के 30 परिवारों को वन विभाग ने नोटिस जारी करके इलाका खाली करने को कहा है.
  • वन्यजीव प्रभाग के अधिकारी ने 8 मई को गारबस्ती गांव के 30 परिवारों को बेदखली नोटिस थमाकर 15 दिन में खाली करने को कहा.
  • इस नोटिस के बाद कांग्रेस नेता देबब्रता सैकिया ने पर्यावरण और वन मंत्री परिमल को खत लिखकर इस फैसले को अमानवीय बताया है.
  • कई संगठनों ने भी फैसले की आलोचना करते हुए प्रशासन से इसकी समीक्षा करने की बात कही, क्योंकि इसका फैसला आना बाकी है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : 17 मई के बाद क्या? पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक