कोरोना संकट : 17 मई के बाद क्या? पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

  • कोरोना के बढ़ते संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.
  • सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कोरोना से आगे की लड़ाई पर चर्चा होगी, 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
  • पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये पांचवी बैठक है, इसके पहले वह 20 मई, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल व 27 अप्रैल को बैठक कर चुके हैं.
  • केंद्र सरकार द्वारा रेड, ग्रीन व ऑरेंज जोन तय किए गए हैं जिसे लेकर राज्य सरकारों ने आपत्ति जताई है, इसपर भी चर्चा संभव है.
  • इसके पहले रविवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों व स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर, 12 मई से चलेगी यात्री ट्रेनें, कल होगी टिकट बुकिंग