प्रवासी मजदूरों व विदेशों से वापस आ रहे लोगों से कोरोना का खतरा बढ़ा, संकट में सरकार

  • देशव्यापी लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीय व गांव के लिए निकल चुके प्रवासी मजदूरों से कोरोना का खतरा और बढ़ गया है.
  • विदेश से 7 मई को केरल आए दो लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है, ऐसे में अब फ्लाइट में सवार सभी लोगों के टेस्ट की तैयारी की जा रही है.
  • ठीक इसी तरह बड़ी संख्या में मजदूर रेड जोन से निकलकर पैदल ही अपने गांव जा रहे हैं, कई लोगों में कोरोना के साफ लक्षण दिखाई दे रहे हैं.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, हम बुरी स्थिति के लिए तैयार हैं, हर दिन देश में में 90 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है.
  • बता दें कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 62,939 हो गई है, अब तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है, 19,358 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन : गृह मंत्रालय ने उद्योगों को खोलने के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, साफ-सफाई पर जोर