लॉकडाउन : गृह मंत्रालय ने उद्योगों को खोलने के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, साफ-सफाई पर जोर

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बाद उद्योगों को फिर से शुरु करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
  • गृह मंत्रालय के अनुसार उद्योग इकाइयों को शुरु करने के पहले हफ्ते ट्रायल अवधि के रूप में देखा जाए, सभी प्रोटोकाल फॉलो किया जाएं.
  • NDMA के निर्देश में कहा गया है कि कारखानों को हर 3 घंटे में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, ताकि खतरे को रोका जा सके.
  • श्रमिकों के आवास और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भी कंपनी को काम करने होंगे, कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
  • गौरतलब है कि लंबे वक्त से बंद उद्योगों के कारण देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है, ऐसे में कारखानों का दोबारा शुरु होना जरूरी है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : लगातार चौथे दिन 3 हजार से ज्यादा केस, मौतों का आंकड़ा 2100 के पार