कोरोना संकट : जून-जुलाई में लाखों की संख्या में सामने आएंगे कोरोना केस, कैसे निपटेगी सरकार?

  • देश में कोरोना वायरस का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये वायरस भारत में पीक पर कब होगा?
  • दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, जून-जुलाई में देश में सबसे ज्यादा संक्रमित होंगे, उन्होंने माना की लॉकडाउन का फायदा मिला है.
  • गुलेरिया ने कहा, कोरोना केस का ग्राफ फ्लैट रेट से बढ़ रहा है, कभी तेजी से उछाल मारता है, ऐसे में कहना मुश्किल है कि ये पीक पर कब होगा.
  • उन्होंने कहा, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ये बीमारी एकबारगी खत्म हो जाएगी, हमें वायरस के साथ जीना होगा, धीरे-धीरे ही ये खत्म होगा.
  • राहत की बात ये है कि देश के 216 जिलों में अभी कोई केस समाने नहीं आया है, हालांकि कई लोग जांच न होने की एक वजह भी बता रहे हैं.

    यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम अजीत जोगी को पड़ा दिल का दौरा, नाजुक हालात में अस्पताल में भर्ती