बैंको को 400 करोड़ की चपत लगाकर चावल व्यापारी देश छोड़कर भागा, संपत्ति भी बेचा
भारतीय बैंको से करोड़ों रुपए का लोन लेकर विदेश भागने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, बासमती चावल कारोबारी का नाम भी इसमें जुड़ गया.
रामदेव इंटरनेशन लिमिटेड दिल्ली से अपने कारोबार को पूरे देश में करती थी, इसके लिए 6 बैंको से करीब 400 करोड़ रुपए लोन लिया था.
सीबीआई की जांच में पता चला कि वह 2016 में लापता हो गया, बैंको ने 2016 में ही कंपनी को एनपीए घोषित कर दिया, शिकायत अब दर्ज करवाई गई.
कंपनी ने SBI से 173.11 करोड़, केनेरा बैंक से 76.09 करोड़, यूनियन बैंक से 64.31 करोड़, सेंट्रल बैंक से 51.31 करोड़, कारपोरेशन बैंक से 12.27 करोड़ लोन लिया था.