कोरोना : अब तीन बार नहीं बल्कि एक बार ही निगेटिव रिपोर्ट आने पर डिस्चार्ज होंगे कोरोना के मरीज

  • देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइड लाइन जारी किया है, इसमें मरीजों के लेकर निर्देश हैं.
  • कोरोना के जो मरीज ठीक हो चुके हैं और पहली रिपोर्ट निगेटिव आ गई तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, पहले तीन जांच होती थी.
  • अभी तक 24 घंटे के अंदर दो बार आरटी व पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आने पर डिस्चार्ज किए जाते थे, हालांकि गंभीर मरीजों में ये प्रावधान है.
  • घर जाने पर 7 दिन क्वारंटाइन में ही रहना होगा, तीन दिन कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते तो अगले चार दिन हल्के मामलों में वर्गीकृत कर दिया जाएगा.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फैसले के पीछे कोरोना के लगातार सामने आ रहे मरीज हैं, अब तक करीब 60 हजार मरीज सामने आ चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : लगातार तीसरे दिन 3 हजार से ज्यादा केस, मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब, 1981 मौतें