कोरोना : अहमदाबाद में हालात खराब, डॉक्टरों को गाइड करने के लिए शाह ने एम्स डायरेक्टर को भेजा

  • देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, गुजरात के अहमदाबाद में तो हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं.
  • अकेले अहमदाबाद जिले में 5,200 से ज्यादा केस मिले हैं, 300 से ज्यादा मौत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एम्स डायरेक्टर को वहां भेजा है.
  • एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ. मनीष सुर्जा सिविल अस्पताल व एसवीपी अस्पताल का दौरा करेंगे व डॉक्टरों को गाइड करेंगे.
  • डॉ. रणदीप ने पिछले दिनों कहा था कि भारत में कोरोना जून में अपने चरम पर होगा, हालांकि उन्होंने माना कि लॉकडाउन की वजह से केस कम बढ़े.
  • गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 400 केस सामने आए हैं, कुल मरीजों की संख्या 7,403 हो गई है, 449 लोगों की मौत हो चुकी है.
     यह भी पढ़ें - साइकिल से लखनऊ से छत्तीसगढ़ चला परिवार, गाड़ी की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, बच्चे हुए अनाथ