औरंगाबाद हादसा : पीके को आया गुस्सा, कहा- प्रवासी मजदूर केवल आंकड़ो में सिमटकर रह गए

  • महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 प्रवासी मजदूरों की मालगाड़ी के नीचे आ जाने से मौत हो गई, प्रशांत किशोर ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
  • जनता दल यूनाइटेड के पूर्व उपाध्यक्ष पीके ने कहा, जीवन और मृत्यु, दोनों में ही प्रवासी मजदूर आंकड़ों में सिमटकर रह गए हैं.
  • आगे लिखा, कुछ अपवादों को छोड़ दे तो इन्होंने कोई गलती नहीं है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने इन्हें इनकी नियति पर छोड़ दिया.
  • काग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, राष्ट्र का निर्माण करने वाले श्रमिकों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए.
  • बता दें कि औरंगाबाद से पैदल ही निकले मजदूर थककर ट्रैक पर ही सो गए थे, भोर में मालगाड़ी सभी के ऊपर से गुजरते हुए निकल गई.

    यह भी पढ़ें - औरंगाबाद रेल हादसा : मजदूरों के साथ हो रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए- राहुल गांधी