औरंगाबाद रेल हादसा : मजदूरों के साथ हो रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए- राहुल गांधी

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले 17 प्रवासी मजदूरों को लेकर दुख जताया.
  • काग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, राष्ट्र का निर्माण कनरे वाले श्रमिकों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए.
  • राहुल ने आगे लिखा, मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
  • पीएम मोदी ने भी मजदूरों की मौत पर दुख जताते हुए कहा, मैने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
  • मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही.
     यह भी पढ़ें - औरंगाबाद हादसा: मृतक मजदूरों के परिजनों को महाराष्ट्र सरकार देगी पांच लाख रुपए