Vizag Gas Leak: रेस्क्यू जारी, जाने कितनी घातक है लीक हुई गैस?

  • आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में पॉलिमर कंपनी से जहरीली गैस लीक होने से अब तक आठ लोगों ने जान गवाई।
  • शुरुआती रिपोर्ट का कहना है कि हादसा पॉली विनाइल क्लोराइड गैस (या स्टायरिन) के रिसाव के कारण हुआ है।
  • यह गैस इतनी खतरनाक है कि आपकी सुनने की क्षमता और ध्यान भटकेगा, लीवर में भी हो सकती है समस्या।
  • स्टाइरीन गैस से आपको सांस लेने में तकलीफ आ सकती है, रंग पहचानने में भी हो सकती है परेशानी।
  • गैस के शरीर में प्रवेश करने की वजह से आदमी नशे की स्थिति में रहता है, साथ ही थकान महसूस होती है।
यह भी पढ़ें: Vizag Gas Leak: पीएम ने आंध्रा के सीएम से की बात, NDMA की बुलाई बैठक