मेवानी का पीएम को सुझाव, बुलेट ट्रेन का बजट कोरोना के इलाज में हो इस्तेमाल

  • नर्दलीय विधायक जिगनेश मेवानी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को बुलेट ट्रेन का बजट कोरोना के लिए इस्तेमाल करने की सलाह दी है।  
  • जिग्नेश ने यह सलाह एक सवाल के रुप में केंद्र के समक्ष रखी है, उन्होंने कहा कि मोदी को अपने संबोधन में यह घोषणा करनी चाहिए।
  • मेवानी ने ट्वीट किया कि बुलेट ट्रेन पर लगने वाले 1 लाख करोड़ को कोरोना से लड़ने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाए। 
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शाम 8 बजे पूरे देश को संबोधित करेंगे, उनके संबोधन में बड़ी घोषणाएं हो सकती है।
  • कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए एक महामारी साबित हुआ है, इस वायरस से अब तक पूरे विश्व में 16,578 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में जनता कर्फ्यू का हुआ गलत असर, कोरोना के 5 नए मामले आए सामने