गुजरात में जनता कर्फ्यू का हुआ गलत असर, कोरोना के 5 नए मामले आए सामने

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में जनता कर्फ्यू के दिन कोरोना वायरस के 5 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 
  • इसके साथ ही अब गुजरात में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 18 पहुंच गई है, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने दी जानकारी।
  • इनमें से अहमदाबाद में 7 मामले, गांधीनगर में 3, कच्छ में एक, वड़ोदरा में 3, राजकोट में एक और सूरत में 3 मामले सामने आए हैं।
  • उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कोरोना पॉजिटिव लोगों के नामों की घोषणा करने की भी बात कही है, ताकि बाकी लोग उनके संपर्क में न आएं।
  • उन्होंने बताया कि गुजरात में अब तक 273 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है, जिसमें से सिर्फ 18 लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर : जिग्नेश ने की सदन कार्यवाही को स्थगित करने की मांग, प्रदेश में मिले 13 मामले