कोरोना इफेक्ट : 31 मार्च तक दिल्ली में जिम, स्वीमिंग पूल, स्पा व नाइट क्लब भी बंद

  • कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जिम, स्वीमिंग पूल, स्पा व नाइट क्लब को 31 मार्च तक बंद कर दिया.
  • सीएम केजरीवाल ने कोरोना के खतरे को देखते हुए राजधानी में 50 से ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • शादी समारोहों को इससे अलग रखा गया है, सीएम ने अपील की है कि अगर शादी की तारीखों को आगे किया जा सके तो कर लिया जाए.
  • ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, मैं दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपकी सरकार कोरोना से बचाव के लिए प्रयास कर रही है.
  • गौरतलब है कि कोरोना से हुई दो मौतों में एक मौत दिल्ली के जनकपुरी में हुई है, राजधानी में अबतक एक दर्जन मामले सामने आ चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - यस बैंक संकट : राहुल गांधी ने पूछे 50 डिफॉल्टरों के नाम, अनुराग बोले- वेबसाइट देख लो