सिंधिया समर्थक विधायकों ने भाजपा में जाने से किया इनकार, बोले- हम महाराज के लिए आए थे

  • मध्य प्रदेश के राजनीतिक घमासान के बीच बेंगलूरू में रूके कांग्रेस विधायकों ने भाजपा में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
  • सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले 10 विधायक और 2 मंत्रियों ने इस्तीफा देने के बाद भाजपा में जाने की खबरों को नकार दिया है.
  • इन सभी विधायकों का कहना है कि वो भाजपा में जाने के लिए नहीं बल्कि महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए बेंगलूरू आए थे.
  • इन नेताओं के बयान से एमपी की राजनीति नई करवट ले सकती है क्योंकि सामूहिक इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है.
  • वहीं कमलनाथ व कांग्रेस के बाकी नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि एमपी में सरकार को कोई खतरा नहीं है, वो जल्द ही बहुमत साबित करेंगे.

    यह भी पढ़ें- कभी भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या और सांप्रदायिक राजनीति का लगाते थे आरोप, आज उसी में शामिल होंगे सिंधिया