'शक के बिनाह' पर गिरफ्तार किए गए अधिवक्ता पर NSA लगाने की मांग

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के BBD कॉलेज में 20 जनवरी को एक छात्र की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.
  • पुलिस ने मुख्य आरोपी अर्पण शुक्ल के फरार होने व प्रशासनिक दबाव के चलते पेशे से अधिवक्ता अमन बहादुर को गिरफ्तार किया गया।
  • पुलिस की तरफ से बताया जा रहा है कि अर्पण शुक्ल की आखिरी बात अधिवक्ता अमन बहादुर से हुई थी। इसलिए शक के आधार पर गिरफ्तारी हुई।
  • अमन के परिजनों का कहना है अमन वारदात के समय अस्पताल में था। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गयी है।
  • वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे  ने शक के बिनाह पर गिरफ्तार अमन पर NSA लगाने की भी बात कही।

    वीडियो देखें - क्या योगी सरकार कातिल खान को देशद्रोही करार देगी?