बिहार सियासत: क्या कन्हैया को सामने करके तेजस्वी को घेर रही कांग्रेस?

  • बिहार में चुनावी साल सियासत गर्म हो गई है, महागठबंधन में भीतर कई मामलों में घमासान मचा हुआ है, आपसी तकरार समस्या बन गई है.
  • आरजेडी ने तेजस्वी यादव को अपना नेता चुना है, गठबंधन के बाकी दल उनके बजाय शरद यादव का चेहरा जनता के आगे रखना चाहती है.
  • कन्हैया कुमार की हर सभा में कांग्रेस नेताओं की मौजदूगी कुछ अलग ही कहानी बयान कर रही है, कांग्रेस आरजेडी से दूरी बनाए हुए है.
  • कांग्रेस ने साफ कह दिया कि 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कन्हैया की बड़ी रैली में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. 
  • खास बात ये कि तेजस्वी, प्रशांत किशोर के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की किसी तरह खिलाफत नहीं की है. 

    यह भी पढ़ें - CM उम्मीदवारी से पीछे हटे शरद यादव, बोले-तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का चेहरा