मोदी सरकार का फैसला, फसल बीमा लेना है या नहीं ये खुद तय करेंगे किसान

  • केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को बैठक करके फसल बीमा योजना में हुए संशोधन को मंजूरी दे दी है, किसानों को सहुलियत दी गई है.
  • संशोधन की मंजूरी के बाद यह अब स्वैच्छिक बन गया है, अब किसान खुद तय करेंगे कि वह फसल बीमा कराना चाहते हैं या नहीं.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की इस बैठक में तीन फैसले लिए गए, सबसे पहले 22वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी गई. यह सरकार को कानूनी सलाह देगा.
  • गौरतलब है कि विधि आयोग का कार्यकाल इस वर्ष अगस्त में खत्म हो रहा है, मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद नए आयोग के लिए अधिसूचना जारी होगी.
  • सहायक प्रजनन तकनीक विधेयक को मंजूरी दी गई, स्मृति ईरानी ने महिलाओं के प्रजनन अधिकारों की दृष्टि से इसे सबसे महत्वपूर्ण बताया.

    यह भी पढ़ें - चुनाव में जीत के बाद पहली बार अमित शाह से मिले केजरीवाल