कन्हैया पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की अब तक अनुमति नहीं- दिल्ली पुलिस

  • दिल्ली पुलिस ने जेएनयू राजद्रोह मामले में अदालत को बताया कि उन्हें कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की आवश्यक मंजूरी नहीं मिली है.
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीएसपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि सरकार को पत्र लिखकर इजाजत देने का आग्रह किया गया है.
  • दिल्ली की अदालत ने राज्य सरकार को 3 अप्रैल तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है, पुलिस ने सरकार से इजाजत मांगने को कहा.
  • भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट करके केजरीवाल पर निशाना साधा, कहा, आप सरकार टुकड़े-टुकड़े गैंग को संरक्षण दे रही है.
  • पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन साल की जांच के बाद कन्हैया कुमार, उमर खालिद समेत 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए थे.
     यह भी पढ़ें - कांग्रेस सांसद ने कहा, क्या ट्रंप भगवान है जो 70 लाख लोग स्वागत करेंगे?