पांच एक्सप्रेस-वे से लेकर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तक, योगी बजट का फोकस कहां?

  • योगी सरकार ने इस बार के बजट में जहां कई योजनाओं को तेजी देने की सोची है वहीं कुछ फैसलों को नई सौगात का रुप देने की कोशिश की है।
  • बजट में पांच एक्सप्रेस-वे, दो औद्योगिक कॉरिडोर और दो बड़े एयरपोर्ट के साथ क्षेत्र स्तर पर हवाई पट्टियों के विस्तार की योजनाएं हैं। 
  • पूरब और पश्चिम के विकास के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और प्रयागराज से मेरठ तक गंगा एक्सप्रेस-वे को बजट में पूरा फोकस दिया गया है। 
  • वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव की मंजूरी मिल गई है।
  • एक्सप्रेस-वे व दो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 5,921.92 करोड़ तथा नोएडा में जेवर एयरपोर्ट व अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट के लिए 2600 करोड़ की व्यवस्था की गई है। 
यह भी पढ़ें:  योगी का आदेश, ट्रंप की सुरक्षा में मिली कमी तो अफसरों पर होगी कार्रवाही