पीके का नीतीश पर हमला, खुद को विकास पुरुष मानने वाले भी नहीं बदल पाए बिहार

  • केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से सत्ता दिलवाकर अपनी राणनीति का लोहा मनवा चुके प्रशांत किशोर मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • प्रशांत ने कहा, नीतीश कुमार से मेरा कोई राजनीतिक संबंध नहीं रहा, उन्होंने मुझे बेटे की तरह रखा, उन्होने पार्टी से निकाला मैं सम्मान करता हूं.
  • उन्होंने कहा, नीतीश में दो बातों का मतभेद है, वह गांधी, लोहिया और जेपी की बाते मानने की बात करते हैं, लेकिन गोडसे की विचारधारा के साथ खड़े हैं.
  • प्रशांत ने कहा, नीतीश कुमार ने बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया, कपड़े और साइकिल बांटी, लेकिन सबसे जरूरी अच्छी शिक्षा नहीं दे सके.
  • प्रशांत किशोर 20 फरवरी से एक नया कार्यक्रम शुरु करने जा रहे है, जिसका नाम ‘बात बिहार की’ रखा है, इसमें बिहार के मुद्दे की बात होगी.
     यह भी पढ़ें - कहीं बिहार की 'महाभारत' में कन्हैया के ‘सारथी’ तो नहीं प्रशांत किशोर !