कन्हैया पर फिर हमला, जनसभा में चप्पल फेंक युवक ने बताया ‘देश का गद्दार’

  • सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं, सोमवार को लखीमसराय में एक युवक ने जनसभा में चप्पल उछाल दी.
  • जिला मुख्यालय में आयोजित सभा में युवक द्वारा चप्पल उछालते ही कन्हैया के समर्थक उसपर टूट पड़े, पुलिस ने किसी तरह बचाया.
  • पुलिस पूछताछ में युवक ने कहा, कन्हैया देश का गद्दार है, वह देश में दंगा भड़काना चाहता है, वामपंथ की विचारधारा कभी काम नहीं आएगी.
  • पिछले दिनों आरा में भी कन्हैया पर हमले हुए थे, जिसके बाद आरोपी शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया गया था, करीब 10 बार हमले हो चुके हैं.
  • लगातार होते हमलों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने कन्हैया को सुरक्षा दी है, कन्हैया 30 जनवरी से जन-गण-मन यात्रा निकाले हुए हैं.

    यह भी पढ़ें - कन्हैया व तेजस्वी के तीर से अपने वोट बैंक को सुरक्षित करने में लगी एनडीए सरकार