कन्हैया व तेजस्वी के तीर से अपने वोट बैंक को सुरक्षित करने में लगी एनडीए सरकार

  • बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है, आरजेडी नेता ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ तो कन्हैया कुमार जन-गण-मन यात्रा कर रहे हैं. 
  • कन्हैया कुमार व तेजस्वी यादव जनता के बीच अपने जनाधार को मजबूत करने में जुटे हैं, यह जदयू व भाजपा को खासा रास आ रहा है.
  • सियासी लोगों की माने तो कन्हैया कुमार तेजस्वी यादव के ही वोट बैंक में सेंधमारी कर रहे हैं, इससे एनडीए को निश्चित तौर पर फायदा होगा.
  • कन्हैया NRC-CAA का विरोध करने के साथ बेरोजगारी पर भी खुलकर बोल रहे हैं, हर रैली में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही हैं.
  • विपक्ष के दोनों नेताओं में एक जो खास बात है वह ये कि दोनों एक दूसरे पर आरोप नहीं लगाते बल्कि नीतीश व मोदी सरकार को ही घेरते हैं.
     यह भी पढ़ें - कन्हैया पर हमला करने के मामले में शिवसैनिक गिरफ्तार, 30 के खिलाफ FIR