जौहर ट्रस्ट को लेकर बढ़ी आजम की मुश्किलें, जमीन कब्जा करने की तैयारी में सरकार

  • आजम खान के जौहर ट्रस्ट की 66 एकड़ जमीन को राज्य सरकार अपने कब्जे में ले सकती है.
  • सपा सांसद ने कुल 66 एकड़ जमीन ट्रस्ट के नाम पर लिया, लेकिन स्टाम्प शुल्क नहीं भरा है.
  • मुलायम सरकार की कैबिनेट ने लोकहित कार्य की शर्त पर शुल्क से में छूट देने का फैसला लिया था.
  • नियमों के अनुसार गरीबों और अल्पसंख्यकों को मुफ्त शिक्षा देनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था.
  • जांच के बाद आरोप सिद्ध हो गए, जिसकी सुनवाई अब एडीएम (वित्त एवं राजस्व) कोर्ट में होगी.

    यह भी पढ़ें: काशी में बोले पीएम, देश सत्ता से नहीं, संस्करों और संस्कृति से बना है