शाहीन बाग का रास्ता खुलेगा या रहेगा बंद? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले 2 महीने से शाहीन बाग में प्रदर्शन से बंद पड़े रास्ते को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
  • सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा जिसमें प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की है.
  • इस दौरान कोर्ट में शाहीन बाग की महिलाएं भी रहेंगी जो अपना पक्ष कोर्ट के समाने रखेंगी, उसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.
  • पिछले दिनों शाहीन बाग की महिलाओं का अमित शाह से मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन गृह मंत्रालय से किसी तरह की इजाजत नहीं मिल सकी.
  • रविवार को शाहीन बाग की दादियों ने गृह मंत्रालय की तरफ बगैर अनुमति मार्च निकाला लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे रास्ते में ही रोक दिया.
     यह भी पढ़ें - गृह मंत्री से मिलने जा रहे थे शाहीन बाग प्रदर्शनकारी, पुलिस ने रास्ते में रोका