काशी में बोले पीएम, देश सत्ता से नहीं, संस्करों और संस्कृति से बना है

  • अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने रविवार को जंगमवाड़ी मठ में पूजा आर्चना की, इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया.
  • पीएम ने कहा, भारत में राष्ट्र का मतलब ये कभी नहीं रहा कि किसने कहां जीत हासिल की, हमारे यहां राष्ट्र सत्ता से नहीं संस्कृति से सृजित हुआ है.
  • पीएम ने कहा, जो विरोध की भावना से ऊपर उठ गया है वही वीरशैव है, समाज से विकार, विरोध, बैर निकालने के लिए विरशैव परंपरा आगे रही है.
  • पीएम ने चंदौली में कहा, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हो या फिर नागरिकता कानून, हमारी सरकार दुनिया के दबाव के बावजूद अपने फैसले पर कायम है.
  • पीएम ने वाराणसी में लोगों को 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, बीएचयू में सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का लोकार्पण उन्होंने किया.
     यह भी पढ़ें - ‘मुफ्तखोरी’ पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- नायाब चीजों की कीमत नहीं होती