मुसलमानों को डिटेंशन कैंप भेजे जाने पर होगा बड़ा आंदोलन: चिदंबरम

  • गुरुवार को सीएए, एनआरसी जैसे मुद्दों पर बात करते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि जो व्यक्ति यहां रहता है, रह चुका है या जिनके अभिभावक रहते हैं, उन्हें देश का नागरिक माना जाएगा।
  • इसी के साथ पी चिदंबरम का कहना है कि अगर किसी भी मुस्लिम को हिरासत में लेने के लिए भेजा जाता है तो "विशाल जन आंदोलन" होना चाहिए।
  • आगे उन्होंने कहा कि सीएए असम में "एनआरसी उपद्रव" का नतीजा था, जिसने 19 लाख लोगों को एनआरसी से बाहर कर दिया।
  • चिदंबरम ने बताया कि कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों का विरोध करने  का मकसद केवल उन लोगों के लिए लड़ना है जिन्हें बिल से बाहर रखा गया है।
  • कांगरेस नेता का दावा है कि सीएए को 12 लाख हिंदुओं को समायोजित करने के लिए लाया गया था, जिन्हें असम में अंतिम एनआरसी में शामिल नहीं किया जा सका था।
यह भी पढ़ें:  Pulwama Attack : राहुल का सवाल, हमले से किसका फायदा? जांच में क्या मिला?