मनोज तिवारी ने बताई हार की वजह, वोट शेयर बढ़ने पर जताई खुशी

  • पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने दिल्ली के चुनावों में अपना वोट शेयर बढ़ाया लेकिन एक तरफा मुकाबला होने की वजह से आप चुनाव जीत गई.
  • भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक समीक्षा बैठक की, जिसमें दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी और महासचिव बी एल संतोष उपस्थित रहे.
  • एक सूत्र ने बताया, 'भविष्य में, पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी में स्वस्थ प्रतियोगिता के लिए खुद को तैयार करना पड़ेगा.'
  • आगे कहा , 'हालांकि भाजपा और उसके सहयोगी दलों का वोट शेयर बढ़ा है, लेकिन प्रतियोगिता एकतरफा रहा जो भाजपा पर भारी पड़ गया.'
  • AAP ने 62 सीटों के साथ दिल्ली के इस चुनाव में उल्लेखनीय जीत हासिल की और भाजपा 8 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही.

    यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने पर सरकार गंभीर: डॉ हर्षवर्धन