2 बच्चों के परिवार को मिले टैक्स में छूट, शिवसेना सांसद ने राज्यसभा में पेश किया प्राइवेट बिल
देश दुनिया के सामने सबसे बड़ी समस्या बढ़ती हुई जनसंख्या है.
इस जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई (Anil Desai) ने एक प्रस्ताव पेश किया है.
इस प्रस्ताव के तहत संविधान के अनुच्छेद 47 (Article-47) में संशोधन की बात कही गई है.
इसके अनुसार संशोधन में कहा गया, ‘राज्य द्वारा छोटे परिवार को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. जो अपने परिवार में दो बच्चे पैदा करने को बढ़ावा देगा उन्हें टैक्स, रोज़गार, शिक्षा में भी आगे बढ़ने को लेकर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.’
देसाई ने कहा, "यह सिर्फ एक विचार है जिसे मैंने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ शेयर किया है. उच्च सदन में विधेयक पेश करने के लिए महाराष्ट्र के सीएम और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की सहमति थी.'