राष्ट्रपति कोविंद बोले- जम्मू-कश्मीर से 370-35ए हटाना ऐतिहासिक, होगा विकास
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "संविधान इस संसद से और इस सदन में मौजूद प्रत्येक सदस्य से देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की अपेक्षा करता है।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, जम्मू और कश्मीर में मार्च 2018 तक लगभग 3,500 घर बनाए गए थे।
राष्ट्रपति ने कहा, "जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में, कनेक्टिविटी, सिंचाई, अस्पतालों, पर्यटन से संबंधित योजनाओं को स्थापित करने का काम भी तेजी से चल रहा है।"
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि आज भी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15 करोड़ घर हैं, जहाँ पाइप से पानी की आपूर्ति नहीं होती है।