राष्ट्रपति कोविंद बोले- जम्मू-कश्मीर से 370-35ए हटाना ऐतिहासिक, होगा विकास

  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।
  • उन्होंने कहा, "संविधान इस संसद से और इस सदन में मौजूद प्रत्येक सदस्य से देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की अपेक्षा करता है।"
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, जम्मू और कश्मीर में मार्च 2018 तक लगभग 3,500 घर बनाए गए थे।
  • राष्ट्रपति ने कहा, "जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में, कनेक्टिविटी, सिंचाई, अस्पतालों, पर्यटन से संबंधित योजनाओं को स्थापित करने का काम भी तेजी से चल रहा है।"
  • राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि आज भी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15 करोड़ घर हैं, जहाँ पाइप से पानी की आपूर्ति नहीं होती है।

    यह भी पढ़ें:  महबूबा मुफ्ती की बेटी ने केंद्र सरकार पर कसा तंज