बसपा के पूर्व मंत्री पर गिरी ईडी की गाज, कुर्क हुई करोड़ों की संपत्ति

  • आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा की संपत्ति कुर्क की, जिसकी कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है.
     
  • जांच एजेंसी से अनुसार बसपा के पूर्व मंत्री रंगनाथ ने नोटिस जारी कर आवासीय भूमि को कुर्क करने के लिए बोला था.
     
  • अपने शासन काल के दौरान रंगनाथ पर आय से अधिक संपत्ति कमाने का आरोप लगा है जिसकी जांच ईडी कर रही है.
     
  • 2012 में पहली बार रंगनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी, जिसके बाद सतर्कता विभाग ने जांच के आदेश दिया था.
     
  • रंगनाथ बसपा शासन में माध्यमिक शिक्षा और आवास मंत्री थे जो लैकफेड घोटाले के आरोप में जेल भी जा चुके हैं.

    यह भी पढ़ें: बागी नेता ने थामा सपा का दामन, योगी को बताया रावण का अवतार